26 May 2023 Rajasthan Current Afairs Quiz in Hindi
Question 1. राजस्थान के किन संभागों में राजीव गांधी सेंटर फॉर एडवांस्ड टेक्नोलॉजी (आर-कैट) केंद्र खोलने की मंजूरी दी गई है ?
A. अजमेर, कोटा
B. भरतपुर, बीकानेर
C. उदयपुर
D. उपरोक्त सभी
Question 2. कोरिया में वर्ल्ड शूटिंग पैरा स्पोर्ट्स वर्ल्ड कप में राजस्थान की किस खिलाड़ी ने रजत पदक जीता है?
A. अवनी लेखरा
B. अपूर्वी चंदेला
C. गौरांशी शर्मा
D. कृष्णा नागर
Question 3. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किस जिले में स्थित जलदेवी माताजी मंदिर के विकास के लिए ₹10 करोड़ के प्रस्ताव को मंजूरी दी है ?
A. सिलोरा, अजमेर
B. सांसेरा, राजसमंद
C. गलता, जयपुर
D. गढ़मोरा, करौली
Question 4. राज्य की पहली रोबोटिक्स लैब कहाँ बनाई गई हैं?
A. शिकारगढ़, जोधपुर
B. भीनमाल, जालौर
C. आमेर, जयपुर
D. मंडावा, झुंझुनू
Answer 1. – D उपरोक्त
सभी
, 2. - A
अवनी
लेखरा
3. – B
सांसेरा, राजसमंद
4. – C
आमेर, जयपुर
राजस्थान के 5 संभागों में राजीव गांधी सेंटर ऑफ एडवांस्डटेक्नोलॉजी केन्द्र खुलेंगे