·
राजस्थान के अजमेर, कोटा, भरतपुर, बीकानेर एवं उदयपुर संभागों में
राजीव गांधी सेंटर ऑफ एडवांस्ड टेक्नोलॉजी (आट-कैट) केन्द्र खोले जाएंगे।
·
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने
युवाओं के कंप्यूटर आधारित कौशल विकास के क्रम में इन केन्द्रों के लिए 25.3 करोड़
रुपये का प्रस्ताव मंजूर किया है।
नए आर कैट केन्द्र -
1.
कोटा - सर्वपल्ली राधाकृष्णन भवन, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय
2.
उदयपुर - विज्ञान भवन, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय
3.
भरतपुर - आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस
विभाग, राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय
4.
अजमेर - राजकीय अभियांत्रिकी कोलाज
5.
बीकानेर- स्कूल इनोवेशन हब, महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय
नोट
·
राजीव गांधी सेंटर फॉर एडवांस्ड
टेक्नोलॉजी (R-CAT) - जयपुर
·
राजीव गांधी फिनटेक यूनिवर्सिटी
जोधपुर
·
जोधपुर जिले में राजीव गांधी सेंटर
फॉर आईटी डेवलपमेंट एंड ई-गवर्नेस स्थापित की जाएगी।
·
राजीव गांधी फिनटेक पार्क - जयपुर
·
राजीव गांधी डिजिटल योजना किस वर्ष
शुरू हुई 2013-14
·
राजस्थान के जोधपुर, जयपुर, कोटा
जिलों में राजीव गांधी नॉलेज सर्विस एंड इन्नोवेशन हब बनाए जा रहे हैं।
26 May 2023 Rajasthan Current Afairs MCQ
Question
1. राजस्थान
के किन संभागों में राजीव गांधी सेंटर फॉर एडवांस्ड टेक्नोलॉजी (RCAT) केंद्र
खोलने की मंजूरी दी गई है ?
A.
अजमेर, कोटा
B.
भरतपुर, बीकानेर
C.
उदयपुर
D.
उपरोक्त सभी
Answer - उपरोक्त सभी