Type Here to Get Search Results !

अवनी लेखरा ने कोरिया में वर्ल्ड शूटिंग पैरा स्पोर्ट्स वर्ल्ड कप में जीता रजत पदक

नमस्कार प्रिय पाठकों आज से हम आपके लिए राजस्थान का करंट अफेयर शेयर कर रहे हैं जिसमें आज की इस पोस्ट में 26 मई 2023 राजस्थान का करंट अफेयर्स में हम अवनी लेखरा ने कोरिया में वर्ल्ड शूटिंग पैरा स्पोर्ट्स वर्ल्ड कप में जीता रजत पदक के बारे में अध्ययन करेंगे अगर आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करें आज से हम राजस्थान करंट अफेयर की डेली पोस्ट अपडेट करेंगे।  धन्यवाद

अवनी लेखरा ने कोरिया में वर्ल्ड शूटिंग पैरा स्पोर्ट्स वर्ल्ड कप में जीता रजत पदक

अवनी लेखरा ने कोरिया में वर्ल्ड शूटिंग पैरा स्पोर्ट्स वर्ल्ड कप में जीता रजत पदक

·        अवनी लेखरा ने कोरिया में आयोजित वर्ल्ड शूटिंग पैरा स्पोर्ट्स वर्ल्ड कप में रजत पदक जीता है ।

·        अवनी ने 24वें राउंड में कुल 250.1 के लिए 10.3 का स्कोर किया।

·        स्वीडन की अन्ना वेन्सन से हारकर रजत पदक जीता है।

·        अवनी लेखरा का खेल पैरा शूटिंग राइफल्स (SH-1) है।

·        जिला- जयपुर

·        2022 में पदम श्री अवार्ड

·        2021 में मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड 

·        2022 में फिक्की पैरा स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर

अवनी लेखरा की उपलब्धियां -

·        टोक्यो पैरा ओलंपिक 2020 में एक स्वर्ण (10 मीटर) और एक कांस्य पदक (50 मीटर) जीता।

·        फ्रांस में आयोजित पैराशूटिंग विश्व कप 2022 में 10 मीटर तथा 50 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण पदक जीता ।

·        2022 विश्व कप तक दक्षिण कोटिया में 10 मीटर एयर राइफल में रजत पदक जीता ।

·        टोक्यो पैरा ओलंपिक 2020 समापन समारोह में भारतीय दल के ध्वजवाहक जयपुर की निशानेबाज अवनी लेखरा रही ।

·        राजस्थान की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व उड़ान योजनओं की ब्रांड एम्बेसडर है।

Avni Lekhra in the World Shooting Para Sports World Cup in Korea

Post a Comment

0 Comments