Type Here to Get Search Results !

राज्य की पहली रोबोटिक्स लैब - लवाना, आमेर (जयपुर)

नमस्कार प्रिय पाठकों आज से हम आपके लिए राजस्थान का करंट अफेयर शेयर कर रहे हैं जिसमें आज की इस पोस्ट में हम राज्य की पहली रोबोटिक्स लैब - लवाना, आमेर (जयपुर) के बारे में अध्ययन करेंगे अगर आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करें आज से हम राजस्थान करंट अफेयर की डेली पोस्ट अपडेट करेंगे। धन्यवाद 

राजस्थान की पहली रोबोटिक्स लैब - लवाना, आमेर (जयपुर)

·         सरकारी स्कूल में राज्य की पहली रोबोटिक्स लैब राजकीय माध्यमिक विद्यालय लवाना, आमेर (जयपुर) में लगाई गई है।

·         निजी स्कूलों की तर्ज पर अब शहर के सरकारी स्कूलों में भी बच्चे ड्रोन, थ्री डी प्रिंटिंग, रोबोटिक्स का जान लेंगे।

·         इसके लिए स्कूलों में रोबोटिक्स लेब विकसित की जा रही है।

·         स्कूल शिक्षा परिषद् ने निजी कंपनी की सहभागिता से राजस्थान के पाँच स्कूलों में लैब विकसित करने के ऑर्डर जारी किये हैं।

·         ये लैब जयपुर के आमेर, किशनगढ़ रेनवाल, बीकानेर, मंडोर, भरतपुर में लगाई जा रही है।

h   अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक्स 


 We are MRRajasthani.com, a trusted platform providing Rajasthan current affairs for exams like RAS, RSMSSB, RPSC, Rajasthan Police, and more. Stay informed and excel in your exams with us.

Post a Comment

0 Comments