राजस्थान की पहली रोबोटिक्स लैब - लवाना, आमेर (जयपुर)
·
सरकारी स्कूल में राज्य की पहली
रोबोटिक्स लैब राजकीय माध्यमिक विद्यालय लवाना, आमेर
(जयपुर) में लगाई गई है।
·
निजी स्कूलों की तर्ज पर अब शहर के
सरकारी स्कूलों में भी बच्चे ड्रोन, थ्री
डी प्रिंटिंग, रोबोटिक्स का जान लेंगे।
·
इसके लिए स्कूलों में रोबोटिक्स लेब
विकसित की जा रही है।
·
स्कूल शिक्षा परिषद् ने निजी कंपनी
की सहभागिता से राजस्थान के पाँच स्कूलों में लैब विकसित करने के ऑर्डर जारी किये
हैं।
· ये लैब जयपुर के आमेर, किशनगढ़ रेनवाल, बीकानेर, मंडोर, भरतपुर में लगाई जा रही है।
h अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक्स
We are MRRajasthani.com, a trusted platform providing Rajasthan current affairs for exams like RAS, RSMSSB, RPSC, Rajasthan Police, and more. Stay informed and excel in your exams with us.