1 जुलाई 2023 राजस्थान का करंट अफेयर्स
Rajasthan Current GK 1 July 2023
Question 1. राजस्थान की दूसरी
वंदे भारत ट्रेन कहां से कहां तक चलेगी ?
A.
अजमेर से दिल्ली
B.
जोधपुर से साबरमती
C.
जयपुर से वाराणसी
D.
उदयपुर से भोपाल
Answer - जोधपुर
से साबरमती
राजस्थान की दूसरी वंदे भारत चलेगी - जोधपुर से साबरमती
· राजस्थान की दूसरी वंदे भारत जोधपुर से साबरमती (गुजरात) के बीच चलेगी।
· इसकी शुरुआत 7 जुलाई 2023 से होगी, लेकिन 4 जुलाई तक जोधपुर के भगत की कोठी से साबरमती के बीच ट्रायल रन होगा। जोधपुर से साबरमती के बीच 5 स्टेशनों पर ट्रेन रुकेगी।
· ये ट्रेन पाली, फालना, आबूरोड (सिरोही), पालनपुर (गुजरात), मेहसाणा स्टेशन पर रुकेगी।
· अप्रैल 2023 में पहली वंदे भारत ट्रेन अजमेर से दिल्ली के लिए चली थी।
Question 2. प्रदेश के सभी
विद्यालयों में संविधान की उद्देशिका एवं मौलिक कर्तव्यों का पाठन किस दिवस को
किया जाएगा?
A.
सोमवार
B.
मंगलवार
C.
बुधवार
D.
शनिवार
Answer - शनिवार
विद्यालयों में संविधान की उद्देशिका एवं मौलिक कर्तव्यों का पाठन किस दिवस को किया जाएगा?
· मंत्रीमण्डल की बैठक में प्रत्येक विद्यालय में संविधान की उद्देशिका एवं मौलिक कर्तव्यों का पाठन आरंभ करने का निर्णय लिया गया है।
· इससे प्रदेश की युवा पीढ़ी का देश के महान संविधान, लोकतंत्र एवं राष्ट्रीयता पर विश्वास तथा गर्व और अधिक सुदृढ़ हो सकेगा।
· यह पाठन विद्यालयों में प्रति शनिवार (नो बैग डे) किया जाएगा।
· नई प्रकाशित होने वाली पाठ्य पुस्तकों में भी संविधान की उद्देशिका एवं मौलिक कर्तव्यों को प्रकाशित किया जाएगा।
Question 3. 30 जून से 1
जुलाई 2023
दो दिवसीय संभाग स्तरीय कृषि महोत्सव का आयोजन कहां किया जा रहा है ?
A.
कोटा
B.
जोधपुर
C.
जयपुर
D.
नागौर
Answer - जोधपुर
Question 4. राज्यपाल कलराज
मिश्र ने दिव्य कला मेले का उद्घाटन कहां किया ?
A.
राजस्थान इंटरनेशनल
सेंटर, जयपुर
B.
जवाहर कला केंद्र, जयपुर
C.
जय मिनेश जनजाति
विश्वविद्यालय,
कोटा
D.
गोविंद गुरु जनजाति
विश्वविद्यालय,
बांसवाड़ा
Answer - जवाहर कला केंद्र, जयपुर
दिव्य कला मेले के उद्घाटन
· राज्यपाल कलराज मिश्र ने दिव्यांगजनों के उत्पादों की वृहद स्तर पर ब्रांडिंग कट उनके हुनर और शिल्प कोशल को प्रोत्साहन दिए जाने पर बल दिया है।
· उन्होंने जवाहर कला केन्द्र में दिव्य कला मेले के उद्घाटन किया।
· राज्यपाल मिश्र ने केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की ओर से आयोजित दिव्य कला मेले में कहा कि दिव्यांगजनों के हुनर और उनके कौशल को जनता तक पहुंचाने की दिशा में इस तरह के मेलों की बहुत सार्थकता है।
Question 5. राजस्थान के टोंक निवासी भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी शिवदास मीणा को किस राज्य का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है?
A.
मणिपुर
B.
तमिलनाडु
C.
कर्नाटक
D.
उड़ीसा
Answer - तमिलनाडु
टोंक निवासी शिवदास मीणा तमिलनाडु के नये मुख्य सचिव (सीएस) नियुक्त
· भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी शिवदास मीणा को तमिलनाडु का नया मुख्य सचिव (सीएस) नियुक्त किया गया है।
· वे शुक्रवार शाम को राज्य के 49 वें मुख्य सचिव के रूप में कार्यभार संभाला।
· 1989 बैच के अधिकारी शिवदास मीना टोंक के जिले बेगमपुरा के रहने वाले हैं।
राजस्थान के चार जिलों में उद्यानिकी परीक्षण केन्द्र होंगे स्थापित
· बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर एवं भरतपुर में उद्यानिकी परीक्षण केन्द्र (एडेपटिव ट्रायल सेंटर) स्थापित होंगे।
· मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसकी घोषणा बजट 2023 - 24 में की थी।