Type Here to Get Search Results !

3 July 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

नमस्कार प्रिय पाठकों आज से हम आपके लिए राजस्थान का करंट अफेयर शेयर कर रहे हैं जिसमें आज की इस पोस्ट में हम 3 July 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ के बारे में अध्ययन करेंगे अगर आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करें आज से हम राजस्थान करंट अफेयर की डेली पोस्ट अपडेट करेंगे। धन्यवाद

आज का हमारा यह Post RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, information assistant, second Grade teacher, Reet एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से very important है। 
Rajasthan Today Current Affairs Quiz ।  Rajasthan Current Affairs July 2023 ।  राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023। राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz July 2023 ।  राजस्थान करंट जीके महत्वपूर्ण प्रश्न । राजस्थान करंट जीके क्विज


Rajasthan Current GK 3 July 2023
आज की इस पोस्ट में हम अध्यन करेंगे -  पार्थ सोमानी ने हिमाचल प्रदेश की सबसे ऊंची बर्फीली चोटी पर सबसे कम समय में पहुंचने का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनायाका संबंध कौनसे जिले से है ? 1 जुलाई से 31 जुलाई 2023 तक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु कौन-सा कार्यक्रम प्रारंभ किया   केंद्र सरकार द्वारा राज्य के किस विभाग को जैम एक्सीलेंसी अवॉर्ड प्रदान किया गया?

Question 1. पार्थ सोमानी ने हिमाचल प्रदेश की सबसे ऊंची बर्फीली चोटी पर सबसे कम समय में पहुंचने का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया, का संबंध कौनसे जिले से है?

A.    जयपुर

B.     जोधपुर

C.     सीकर        

D.    कोटा

Answer - जयपुर

जयपुर के पार्थ सोमानी ने बनाया वर्ल्ड रेकॉर्ड

·         नंदपुरी निवासी 19 वर्षीय पार्थ सोमानी ने हिमाचल प्रदेश के स्पीती पहाड़ी क्षेत्र की सबसे ऊंची बर्फीली चोटी माउंट कनामो पीक पर सबसे कम समय में पहुंचने और वापस लौटने का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया है।

·         एक ही दिन में 19,723 फीट की ऊंचाई पर 11 घंटे 38 मिनट में पहुंचे ।

·         इससे पहले का रिकॉर्ड 18 घंटे का था।

Question 2. 1 जुलाई से 31 जुलाई 2023 तक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु कौन-सा कार्यक्रम प्रारंभ किया ?

A.    स्वस्थ रहें मस्त रहें

B.     हमारा स्वास्थ्य, हमारी जिम्मेदारी

C.     स्वास्थ्य की देखभाल हमारा कर्तव्य

D.    मौसम की बीमारियां

Answer - हमारा स्वास्थ्य, हमारी जिम्मेदारी

"हमारा स्वास्थ्य हमारी जिम्मेदारी" अभियान

·         1 जुलाई से 31 जुलाई तक "हमारा स्वास्थ्य हमारी जिम्मेदारी" अभियान का आयोजन किया जाएगा।

·         इसके तहत गांवों में रहने वाले नागरिकों को मच्छरों, मोसमी बीमारियों व अन्य कई बीमारियों जानकारी दी जाएगी एवं उससे बचाव के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी।

·         राजस्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जुलाई माह को एंटी डेंगू के रूप में मनाया जाएगा।

Question 3. केंद्र सरकार द्वारा राज्य के किस विभाग को जैम एक्सीलेंसी अवॉर्ड प्रदान किया गया?

A.    राज्य आवासन मंडल

B.     उद्योग एवं वाणिज्य विभाग

C.     चिकित्सा विभाग

D.    राजस्व विभाग

Answer - उद्योग एवं वाणिज्य विभाग

उद्योग एवं वाणिज्य विभाग जैम एक्सीलेंसी अवॉर्ड से सम्मानित

·         राजस्थान के उद्योग एवं वाणिज्य विभाग को जैम एक्सीलेंसी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

·         GeM की Full form- गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस

वन विभाग की नर्सरियों से ऑनलाइन मिलेंगे पौधे

·         राज्य में वनस्पति आवरण बढ़ाने के लिए एवं वन क्षेत्र के बाहर वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करने के लिए वन विभाग ने 'ट्री आउट साइड फॉरेस्ट एरिया' कार्यक्रम शुरू किया है।

·         वन विभाग की नर्सरियों से पौधे खरीदने के लिए ऑनलाइन बुकिंग की जाएगी।

·         विभाग की वेबसाइट aaranyak. forest. ajasthan.gov.in/ और fmdss.forest.rajasthan.gov.in के माध्यम से पौधे और नर्सरी का चयन करना होगा।


We are MRRajasthani.com, a trusted platform providing Rajasthan current affairs for exams like RAS, RSMSSB, RPSC, Rajasthan Police, and more. Stay informed and excel in your exams with us.
Detailed information about 2 July 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ is given in the above post.

Post a Comment

0 Comments