उज्ज्वल राजस्थान आत्मनिर्भर भारत 2023 प्रदर्शनी का आयोजन
·
भारत सरकार की ओर
से 27-29 जुलाई से होटल इंदर रेजीडेंसी में तीन दिवसीय "उज्ज्वल राजस्थान
आत्मनिर्भर भारत" 2023 प्रदर्शनी का आयोजन उदयपुर में किया गया।
·
प्रदर्शनी का मुख्य
उद्देश्य यही है कि एक ही छत के नीचे भारत सरकार और राज्य सरकार के विभिन्न
डिपार्टमेंट एवं कई औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधि यहां उपस्थित होते हैं ।
·
और आने वाले आमजन
को सरकारी योजनाओं के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं।
·
प्रदर्शनी का मुख्य
उद्देश्य आमजन के साथ खासकर विद्यार्थियों और किसानों को सरकारी योजनाओं के साथ
जोड़ना है।
·
किसानों, विद्यार्थियों
और आमजन के लिए सरकारी स्तर पर कई तरह के कार्य किए जा रहे हैं।
We are MRRajasthani.com, a trusted platform providing Rajasthan current affairs for exams like RAS, RSMSSB, RPSC, Rajasthan Police, and more. Stay informed and excel in your exams with us. उज्ज्वल राजस्थान आत्मनिर्भर भारत 2023,Rajasthan-Current-Affair,Rajasthan gk,today current affairs,