राजस्थान जल संसाधन विभाग को मिला ईटी गवर्नमेंट डिजिटेक अवार्ड 2023
राजस्थान , 08 अगस्त
- राजस्थान के जल संसाधन विभाग को डिजिटल पहल की श्रेणी में ईटी गवर्नमेंट डिजिटेक अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया है।
- राजस्थान को जल के क्षेत्र में डिजिटल तकनीक के उत्कृष्ट उपयोग के लिए राष्ट्रीय स्तर पर यह पुरस्कार मिला है।
- गोवा में आयोजित अवार्ड समारोह में अतिरिक्त मुख्य सचिव, जल संसाधन एवं आईजीएनपी डॉ. सुबोध अग्रवाल ने यह पुरस्कार ग्रहण किया।
- उल्लेखनीय है कि जल संसाधन विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा संचालित जल सूचना विज्ञान केंद्र को ‘जलवायु/आपदा प्रतिरोधी राज्य/शहर बनाने में डिजिटल पहल‘ की श्रेणी में यह पुरस्कार मिला है।
ईटी गवर्नमेंट डिजिटेक अवार्ड
यह अवार्ड राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित ई-गवर्नेंस पुरस्कारों में से एक है, जिसकी स्थापना ई-गवर्नेंस के क्षेत्र में किये जा रहे डिजिटल प्रयोग और नवाचारों को पहचान और सम्मान देने के उद्देश्य से की गई है।
We are MRRajasthani.com, a trusted platform providing Rajasthan current affairs for exams like RAS, RSMSSB, RPSC, Rajasthan Police, and more. Stay informed and excel in your exams with us.
राजस्थान जल संसाधन विभाग को मिला ईटी गवर्नमेंट डिजिटेक अवार्ड 2023,Rajasthan-Current-Affair,Rajasthan gk,today current affairs,