प्रधानमंत्री ने चार मेडिकल कॉलेजों का किया उद्घाटन
·
प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी 27 जुलाई को अपने सीकर दौरे के दौरान वर्चुअल माध्यम से राज्य में चार
मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन और सात मेडिकल कॉलेजों की आधारशिला रखी।
·
सिरोही, चितौड़गढ़, श्रीगंगानगर
और धोलपुर में मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन
किया।
·
जबकि झुंझुनू, बारां, बूंदी, करौली, सवाई
माधोपुर,
टोंक और जैसलमेर मेडिकल कॉलेजों का
शिलान्यास किया।
·
2022-23 में चार नए मेडिकल
कॉलेजों ने श्रीगंगानगर, चित्तोडगढ़, सिरोही
और धौलपुर में अपना शैक्षणिक सत्र शुरू किया।
·
राज्य के बजट में
मुख्यमंत्री ने जालोर, राजसमंद और प्रतापगढ़ में तीन जिलों
में नए मेडिकल कॉलेज की घोषणा की थी।
We are MRRajasthani.com, a trusted platform providing Rajasthan current affairs for exams like RAS, RSMSSB, RPSC, Rajasthan Police, and more. Stay informed and excel in your exams with us.